परिणीति की चूड़ा सेरेमनी की अनसीन तस्वीर आई सामने परिणीति चोपड़ा की हाल ही में चूड़ा सेरेमनी की तस्वीर वायरल हो रही है हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर परिणीति की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है तस्वीर शेयर करते हुए मधु चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, "अपनी चूड़ा सेरेमनी में सबसे खुश दुल्हन" परिणीति ने इस फंक्शन में येलो कलर का सलवार-सूट के साथ सिर पर दुपट्टा ओढ़ा था फोटो में खिलखिलाती दुल्हन अपना चूड़ा और कलीरें फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं इस तस्वीर पर फैन्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं जहां एक ने कहा क्या बात है दुल्हन तो बहुत खुश है तो वहीं दूसरेयूजर ने कमेंट करते हुए लिखा बहुत ही प्यारी लग रही हो परिणीति मनोरंजन