परिणीति के हार में तीन-तीन हीरे, पता है? बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा अब हमेशा के लिए एक-दूजे को हो गए हैं दोनों ने धूमधाम से कल यानी 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की परिणीति के कलीरों से लेकर मंगलसूत्र तक ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा बीते दिन राघव और परी एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए, जहां उन्होंने अपने मंगलसूत्र को काफी स्टाइलिश तरीके से फ्लॉन्ट किया एक्ट्रेस के मंगलसूत्र में एक बड़ा टियरड्रॉप डायमंड जड़ा हुआ है और बड़े डायमंड के ऊपर दो छोटे डायमंड भी हैं परिणीति के मंगलसूत्र का डिजाइन उनकी बहन प्रियंका के मंगलसूत्र से काफी मैच कर रहा है साल 2018 में प्रियंका ने निक जोनस से शादी रचाई थी और निक ने ऐसा ही एलीगेंट मंगलसूत्र पहनाया था प्रियंका के मंगलसूत्र पर भी एक बड़ा सा टियरड्रॉप डायमंड और उसके ऊपर तीन छोटे डायमंड लगे थे ............