अमर उजाला
Mon, 30 December 2024
परिणीति चोपड़ा ने बहुत ही अनोखे अंदाज में अपनी मां रीना चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है
उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर मां और भाइयों के साथ तस्वीरें साझा की हैं
कैप्शन में उन्होंने खुद को एक फिल्म बताया है, इसका निर्देशक और प्रड्यूसर अपनी मां और पिता को बताया है
अपनी मां के लिए उन्होंने लिखा कि फिल्म- परिणीति चोपड़ा, प्रड्यूस- रीना चोपड़ा, निर्देशक- रीना चोपड़ा, डायलॉग- रीना चोपड़ा, एक्शन- रीना चोपड़ा, फूड- रीना चोपड़ा
उन्होंने लिखा, मेरे प्रोड्यूसर को जन्मदिन की बधाई, ये फिल्म परिणीति, सहज और शिवांग आपके बिना रिलीज ही नहीं होती
सबसे समझदार महिला जिसे हम जानते हैं, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं मां
काजोल की सादगी ने जीता दिल