फॉरेवर लव पर बरसा प्रियंका का प्यार, देखें तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इंडस्ट्री के पसंदीदा जोड़े में से एक हैं प्रियंका-निक को अक्सर अपनी बेहतरीन तस्वीरों से फैंस को कपल गोल देते देखा जाता है इसी कड़ी में प्रियंका ने अपने फॉरेवर वैलेंटाइन के नाम खास पोस्ट साझा किया है ग्लोबल आइकन ने अनसीन तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है पोस्ट के साथ डीवा ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे फॉरेवर वैलेंटाइन' इसके आगे पीसी ने रूमी का एक कोट जोड़ा है, 'तुम्हारा दिल रास्ता जानता है, उस दिशा में दौड़ो' सीटिए