'पुष्पा 2' से पहले इन फिल्मों ने कमाएं सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये 'पुष्पा 2' ने महज 7 दिन में वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया इससे पहले यह रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के पास था, जिसे ये रिकॉर्ड बनाने में 10 दिन लगे थे 'कल्कि 2898 एडी' ने 16 दिन में ये माइलस्टोन हासिल किया था 'केजीएफ चैप्टर 2' को 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में 16 दिन लग गए थे 'आरआरआर' ने यह रिकॉर्ड 16 दिन में बनाया था वहीं, ऐसा करने में 'जवान' को 18 दिन लग गए थे 'पठान' ने 27 दिन में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ां छूआ था सीटिए