राघव ने परिणीति की लाइव परफॉर्मेंस की तस्वीरें साझा कर लिखा नोट परिणीति चोपड़ा ने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज का भी जादू चलाया है परिणीति ने हाल ही में मुंबई फेस्टिवल 2024 में पहली बार लाइव परफॉर्मेंस दी परिणीति के पति राघव चड्ढा ने इस खास पल की तस्वीरों को साझा करते हुए खूबसूरत नोट लिखा है राघव ने लिखा, 'मेरी रॉक स्टार, मेरी कोकिला, मेरी अपनी व्यक्तिगत मेलोडी क्वीन, आप गीतों में जान फूंक देती हैं' 'पारू, मैं पूरी तरह से आश्चर्यचकित और बहुत उत्साहित हूं, आप उस नए रास्ते पर कदम रख रहीं, जिस पर आप लंबे समय से चलने के लिए तरस रहीं थीं' उन्होंने आगे लिखा 'आगे बढ़ो और दुनिया को हिला दो, आपका समर्थन करने और उत्साह बढ़ाने के लिए मैं हमेशा यहीं रहूंगा' ....