राघव ने परिणीति की लाइव परफॉर्मेंस की तस्वीरें साझा कर लिखा नोट

अमर उजाला

Wed, 31 January 2024

Image Credit : सोशल मीडिया
परिणीति चोपड़ा ने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज का भी जादू चलाया है
Image Credit : सोशल मीडिया

परिणीति ने हाल ही में मुंबई फेस्टिवल 2024 में पहली बार लाइव परफॉर्मेंस दी 
 

Image Credit : सोशल मीडिया

परिणीति के पति राघव चड्ढा ने इस खास पल की तस्वीरों को साझा करते हुए खूबसूरत नोट लिखा है

Image Credit : सोशल मीडिया

राघव ने लिखा, 'मेरी रॉक स्टार, मेरी कोकिला, मेरी अपनी व्यक्तिगत मेलोडी क्वीन, आप गीतों में जान फूंक देती हैं'
Image Credit : सोशल मीडिया

'पारू, मैं पूरी तरह से आश्चर्यचकित और बहुत उत्साहित हूं, आप उस नए रास्ते पर कदम रख रहीं, जिस पर आप लंबे समय से चलने के लिए तरस रहीं थीं'
 
Image Credit : सोशल मीडिया
उन्होंने आगे लिखा 'आगे बढ़ो और दुनिया को हिला दो, आपका समर्थन करने और उत्साह बढ़ाने के लिए मैं हमेशा यहीं रहूंगा'
Image Credit : सोशल मीडिया

ये हैं इस साल की मेगा बजट फिल्में!

सोशल मीडिया
Read Now