मंगलवार को 10 करोड़ रुपये में सिमटी ‘कुली’ और ‘वॉर 2’, जानिए कलेक्शन

अमर उजाला

Wed, 20 August 2025

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

मंगलवार को ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच कमाई का फासला कुछ कम हुआ। दोनों फिल्मों ने 10 करोड़ रुपये के भीतर कमाई की है। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

फिल्म ‘वॉर’ और ‘कुली’ को सिनेमाघरों में 6 दिन हो चुके हैं। जानिए, मंगलवार को इन दाेनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया? और अब कुल कमाई कितनी हुई? 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

फिल्म ‘कुली’ ने मंगलवार को 9.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।  

 

Image Credit : सोशल मीडिया

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की कुल कमाई भी 216.05 करोड़ रुपये हुई है। 350 करोड़ रुपये में बनीं यह फिल्म अपना आधे से ज्यादा बजट वसूल कर चुकी है। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम @sunpictures

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ की बात करें तो 6वें दिन इसने 8.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल कलेक्शन भी अब तक 192.93 करोड़ रुपये हो चुका है। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के अलावा साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी नजर आए। साथ ही कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म में थे।

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के कलेक्शन की तुलना की जाए तो ऋतिक रोशन की फिल्म और रजनीकांत की मूवी के कलेक्शन में मंगलवार को ज्यादा अंतर नहीं है।

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

शॉर्ट ड्रेस में निया शर्मा ने दिए दिलकश पोज, फैंस का जीता दिल

इंस्टाग्राम@niasharma90
Read Now