'ड्रग एडिक्ट' बन पहली ही फिल्म से छाए राम पोथिनेनी आज मशहूर तेलुगु एक्टर राम पोथिनेनी अपना जन्मदिन मना रहे हैं राम पोथिनेनी का जन्म 15 मई 1988 को हैदराबाद में हुआ था राम, मशहूर फिल्म निर्माता श्रावंथी रवि किशोर के भतीजे हैं राम पोथिनेनी ने 2002 में एक शॉर्ट तमिल फिल्म 'आदयालम' से एक्टिंग शुरू की 'आदयालम' के लिए राम को यूरोपीय फिल्म समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला वर्ष 2006 में उन्होंने फिल्म 'देवदासु' में देवदास का रोल अदा किया ---------