पहली नजर में किरण जुनेजा पर दिल हार बैठे थे रमेश सिप्पी

अमर उजाला

Mon, 5 February 2024

Image Credit : X

निर्देशक रमेश सिप्पी और अभिनेत्री किरण जुनेजा आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं, चलिए इस मौके पर जानते हैं दोनों की प्रेम कहानी के बारे में

Image Credit : X

रमेश को पहली नजर में ही किरण से प्यार हो गया था, एक टीवी सेट पर पहली बार किरण की रमेश से मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों करीब आने लगे

Image Credit : X

किरण और रमेश की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी, कपल ने एक-दूसरे को करीब साढ़े चार साल तक डेट किया और इसके बाद शादी करने का फैसला किया
 

Image Credit : X

रमेश पहले से शादीशुदा थे और किरण से करीब 23 साल बड़े भी थे, पहली पत्नी गीता से तलाक लेने के बाद रमेश ने किरण से दूसरी शादी की थी

Image Credit : X

रमेश और किरण साल 1986 में शादी के बंधन में बंध गए थे, शादी के बाद किरण ने कई फिल्मों में काम किया

Image Credit : X

किरण ने महाभारत की गंगा बनकर लोकप्रियता हासिल की ओर रमेश ने शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं 

Image Credit : X

वकालत छोड़ सुजीत ने बॉलीवुड में आजमाई थी किस्मत

सोशल मीडिया
Read Now