मुश्किल में फंसे रैपर बादशाह, 'वेलवेट फ्लो' गाने को लेकर एफआईआर दर्ज बादशाह का नया गाना 'वेलवेट फ्लो' विवादों में घिर गया है। इस गाने को लेकर पंजाब में विरोध देखा जा रहा है। ईसाई समुदाय ने गीत के शब्दों पर आपत्ति जताई है। बटाला के थाना किला लाल सिंह में इस गाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि गाने में चर्च और बाइबल को गलत तरीके से पेश किया गया है। जालंधर में भी इस गाने को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है। लोग इस गाने को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता रहे हैं। आरोप है कि यह पूरा गाना अश्लील शब्दों से भरा हुआ है। ईसाई समुदाय ने मांग की है कि गाना इंटरनेट से तुरंत हटाया जाए और बादशाह को गिरफ्तार किया जाए। एंटर