'नवाबजादे' में नजर आ चुकी हैं रैपर बादशाह की रुमर्ड GF मशहूर रैपर बादशाह, ईशा रिखी संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं यूं तो बादशाह शादी के बंधन में बंधने की सभी अफवाहों को खारिज कर चुके हैं आइए जान लेते हैं कि बादशाह की रुमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा रिखी कौन हैं ईशा रिखी मॉडल होने के साथ ही पंजाबी एक्ट्रेस भी हैं पंजाब के चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाली ईशा ने 12वीं के बाद ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी ईशा ने 'नवाबजादे' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था शोबिज की दुनिया में आने से पहले ईशा बतौर इवेंट मैनेजर काम करती थीं सीटिए