अमर उजाला
Sun, 2 February 2025
अभिनेत्री और उई अम्मा गर्ल राशा थडानी ने अपनी दादी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं
राशा ने बॉलीवुड में फिल्म 'आजाद' से डेब्यू किया है
राशा अपनी दादी के बेहद करीब हैं और अक्सर दादी के साथ नजर आती हैं
दादी पोती की इस जोड़ी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं
राशा ने अब अपनी दादी के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना पर फिल्माया गाना रूप तेरा मस्ताना भी सुनाई दे रहा है
कैप्शन में लिखा है दादी, साथ ही उन्होंने इसमें लव इमोजी भी शेयर किया है
'जब शादी होगी सबको बता दूंगा', मैरिज प्लान पर बोले अर्जुन कपूर