अमर उजाला
Sat, 1 March 2025
'पुष्पा' फिल्म की जोड़ी रश्मिका मंदाना और फिल्म निर्माता सुकुमार हाल ही में एक कार्यक्रम में फिर से मिले
इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस दौरान दोनों मजेदार बातचीत करते नजर आए
निर्देशक को कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से पहले अपने श्रीवल्ली के पैर की चोट के बारे में पूछते हुए देखा गया
वीडियो में ऑलिव ग्रीन साड़ी पहने रश्मिका कार से उतरती हैं, जैसे ही वह आगे बढ़ी तो उन्होंने सुकुमार को देखा
उत्साहित होकर उन्होंने हाथ हिलाया और खुशी से निर्देशक को गले लगा लिया
सफेद शर्ट और काली पैंट पहने सुकुमार अभिनेत्री ने उनके पैर की चोट के बारे में पूछते हुए नजर आए
रश्मिका फिलहाल थंबा, सिकंदर और कुबेर की शूटिंग कर रही हैं
प्रेग्नेंसी के एलान के बाद शूटिंग पर लौटीं कियारा आडवाणी, देखें तस्वीरें