रजा मुराद ने रणवीर को क्यों मारे थे 24 थप्पड़? रणवीर कपूर बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं रणवीर की फिल्म पद्मावत से जुड़ा एक किस्सा है, जो शायद किसी को नहीं पता है इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रजा मुराद ने रणवीर को 24 थप्पड़ मारे थे दरअसल, रजा मुराद को एक सीन में रणवीर को थप्पड़ मारना था, वो सीन 24 टेक में पूरा हुआ था संजय लीला भंसाली को शॉट परफेक्ट नहीं लग रहा था, जिस कारण इसे बार-बार शूट किया गया रणवीर कपूर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी ...