रिया चक्रवर्ती को याद आया जेल में गुजारा वक्त, अभिनेत्री ने किया था यह नेक काम

अमर उजाला

Sat, 18 January 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट के लिए हनी सिंह के साथ खुलकर बातचीत की

Image Credit : इंस्टाग्राम

दोनों ने अपने मानसिक स्वास्थ्य संघर्ष के बारे में खुलकर बात की और हनी सिंह ने अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में बात की

Image Credit : इंस्टाग्राम @rhea_chakraborty

या ने कहा, "लोग बाइपोलर डिसऑर्डर को नहीं समझते हैं, लोग या तो (मरीजों को) पागल कहते हैं या सोचते हैं कि उन पर भूत सवार है, जब मैं जेल में थी, तो वहां सुसाइड वॉच नाम की कोई चीज थी.

Image Credit : इंस्टाग्राम @rhea_chakraborty

उन्होंने आगे कहा, "करीब 15 दिनों तक मैंने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बोला और मैं अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हो रहा था, उसे समझने की कोशिश कर रही थी"

Image Credit : इंस्टाग्राम @rhea_chakraborty

16वें दिन के आसपास, उन दो महिलाओं में से एक ने मुझसे कहा, 'मैं अपने गांव जा रही हूं, इस दौरान लोग मेरे पति को पीपल के पेड़ से बांधते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उन पर भूत-प्रेत का साया है, लेकिन आपकी बात सुनने के बाद ऐसा लगता है कि मेरे पति भी उसी बीमारी से पीड़ित होंगे"

Image Credit : इंस्टाग्राम @rhea_chakraborty

रिया ने बताया, "उसने मुझे समझाने के लिए धन्यवाद दिया, वह मेरी जमानत के दिन मुझसे मिलने आई और कहा, 'तुम सही कह रही थी, उसे बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला था"

Image Credit : इंस्टाग्राम @rhea_chakraborty

'मैं टीवी में करियर नहीं बना पाऊंगी', श्वेता तिवारी की बेटी ने क्यों कही यह बात?

इंस्टाग्राम-@palaktiwarii
Read Now