अमर उजाला
Sat, 18 January 2025
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट के लिए हनी सिंह के साथ खुलकर बातचीत की
दोनों ने अपने मानसिक स्वास्थ्य संघर्ष के बारे में खुलकर बात की और हनी सिंह ने अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में बात की
या ने कहा, "लोग बाइपोलर डिसऑर्डर को नहीं समझते हैं, लोग या तो (मरीजों को) पागल कहते हैं या सोचते हैं कि उन पर भूत सवार है, जब मैं जेल में थी, तो वहां सुसाइड वॉच नाम की कोई चीज थी.
उन्होंने आगे कहा, "करीब 15 दिनों तक मैंने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बोला और मैं अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हो रहा था, उसे समझने की कोशिश कर रही थी"
16वें दिन के आसपास, उन दो महिलाओं में से एक ने मुझसे कहा, 'मैं अपने गांव जा रही हूं, इस दौरान लोग मेरे पति को पीपल के पेड़ से बांधते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उन पर भूत-प्रेत का साया है, लेकिन आपकी बात सुनने के बाद ऐसा लगता है कि मेरे पति भी उसी बीमारी से पीड़ित होंगे"
रिया ने बताया, "उसने मुझे समझाने के लिए धन्यवाद दिया, वह मेरी जमानत के दिन मुझसे मिलने आई और कहा, 'तुम सही कह रही थी, उसे बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला था"
'मैं टीवी में करियर नहीं बना पाऊंगी', श्वेता तिवारी की बेटी ने क्यों कही यह बात?