आरजे अनमोल में इस गाने से अमृता को किया था प्रपोज आरजे अनमोल और अमृता राव आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है अनमोल और अमृता की पहली मुलाकात रेडियो स्टेशन पर एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई थी इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हो गई अमृता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनमोल ने उन्हें पहले मैसेज किया कि उनको उनके रेडियो शो का अगला ट्रैक मिस नहीं करना चाहिए गुम है किसी के प्यार में, इस गाने के जरिए ही अनमोल ने अमृता से दिल की बात कही थी एंटरटेनमेंट डेस्क