अमर उजाला
Sat, 24 January 2026
कुछ दिन पहले क्रिकेटर आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के ब्रेकअप की अटकलें सुनने को मिलीं। जबकि यह दोनों एक-दूसरे को दोस्त बताते आए हैं।
हाल ही में आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो किया।
महवश ने इन खबरों के बीच एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ऐसी बातें करती दिखीं, जिससे लगा कि वह युजवेंद्र पर इनडायरेक्ट तौर पर निशाना साथ रही हैं।
इसके अलावा भी शुक्रवार रात आरजे महवश ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई। इससे भी लगा कि वह युजवेंद्र को लेकर ही क्रिप्टिक पोस्ट कर रही हैं।
अपनी क्रिप्टिक पोस्ट में महवश लिखती हैं, ‘90 प्रतिशत समय आप मुझे बालाें को फिक्स करते देखेंगे। वहीं बाकी समय मैं अपनी लाइफ को फिक्स करती हूं।’
आरजे महवश की क्रिप्टिक पोस्ट से इतना अंदाज तो लग ही गया है कि उनकी लाइफ में कुछ तो गड़बड़ हुई, जिसे वह फिक्स कर रही हैं। हो सकता है कि यह बात युजवेंद्र चहल के साथ हुए ब्रेकअप से जुड़ती हो।
आरजे महवश की पर्सनल लाइफ से हटकर करियर की बात करें तो वह रेमो डिसूजा प्रोड्यूस एक फिल्म ‘डेढ़ी है पर मेरी है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इससे पहले वह कुछ वेब सीरीज कर चुकी हैं।
इस बीमारी से जूझ रहे थे अभय देओल, स्टेम सेल थेरेपी से मिली राहत