अमर उजाला
Thu, 1 January 2026
आरजे महवश ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं
आरजे महवश की ये तस्वीरें न्यू ईयर की हैं
आरजे महवश ने नए साल में फैंस के साथ अपना न्यू ईयर रिजोल्यूशन शेयर किया है
आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'सबको नया साल मुबारक हो'
आरजे महवश ने आगे लिखा, 'उम्मीद है हम सब इस साल अपने माता-पिता को सबसे ज्यादा गर्व महसूस कराएंगे'
आरजे महवश ने आगे लिखा, 'इस साल मेरा संकल्प है कि मैं अब लोगों की बकवास बर्दाश्त नहीं करूंगी, जिन चीजों में मुझे असहजता महसूस होती है'
आरजे महवश ने आगे लिखा, 'इस साल मैं खुद को सबसे पहले रखूंगी'
आरजे महवश ने आगे लिखा, 'इस साल खूब मजे करने हैं दोस्तों, जिंदगी जीनी है ठीक है'
वरुण धवन ने 'बॉडर्र 2' के गाने 'घर कब आओगे' की दिखाई झलक