गणपति की भक्ति में लीन नजर आए सलमान खान सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान ने हर वर्ष की तरह इस बार भी बप्पा का स्वागत किया है गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा धूमधाम के बीच अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर पधारे वहीं, गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरा खान परिवार एक साथ एक छत के नीचे नजर आया इसी बीच सलमान खान गणपति की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आए हैं अभिनेता ने भतीजी आयत शर्मा को गोद में लेकर गणेश आरती की सलमान के जरिए साझा किए गए इस वीडियो में खान परिवार की श्रद्धा देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं सीटिए