अमर उजाला
Fri, 25 October 2024
अभिनेता सलमान खान टीवी चर्चित शो सीआईडी में नजर आ चुके हैं
किक फिल्म के दौरान सलमान ने सीआईडी के स्पेशल एपिसोड में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने अपनी किक से दरवाजा तोड़ दिया था
इस शो में सलमान के कुछ खास डायलॉग्स भी चर्चा में रहे, 'पिक्चर हो या रियल लाइफ, एंड में आकर चोर ही पिटता है'
सलमान खान की इस फिल्म में विद्युत जामवाल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर भी नजर आईं थीं
सोनी पर रिलीज हुए शो सीआईडी को प्रशंसकों का प्यार मिलता है
बोनफायर एंजॉय करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा