सामंथा का ग्लैमरस साड़ी अवतार, तस्वीरें धड़कनें बढ़ा देंगी गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी लुक को सामंथा ने गले में हैवी नेकलेस और गजरे के साथ पूरा किया है। इस तस्वीर में उन्होंने साड़ी के साथ कानों में हैवी झुमके पहने हैं। बनारसी साड़ी के लुक में सामंथा एकदम साउथ इंडियन दुल्हन की तरह तैयार हैं। सामंथा ने लाइट पर्पल रंग की सााड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इस तस्वीर में उन्होंने सफेद नेट की साड़ी पहनी है और लाइट मेकअप किया है। हल्के हरे रंग की बॉर्डर वाली साड़ी को सामंथा ने गोल्डन डीप नेक ब्लाउज के साथ पहना है। सफेद रंग की इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी ब्लाउज पहना है और बालों में गुलाब लगाकर लुक को पूरा किया है। सामंथा रुथ प्रभु