बैंक की नौकरी छोड़ गीतकार बने समीर मशहूर गीतकार समीर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं समीर का जन्म 24 फरवरी 1958 को गीतकार अनजान के घर हुआ समीर के पास सबसे अधिक गीत लिखने का गिनीज विश्व कीर्तिमान है रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर ने करीब 650 फिल्मों में 4000 से अधिक गाने लिखे इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले समीर बैंक में नौकरी करते थे मुंबई आने के बाद समीर को सबसे पहले वर्ष 1983 में फिल्म 'बेखबर' में गाने लिखने का मौका मिला ------------