अमर उजाला
Sun, 27 April 2025
साल 2025 का पहला अमर उजाला संवाद 17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ था।
अमर उजाला संवाद कार्यक्रम के पहले दिन राज बब्बर की बेटी और अभिनेत्री जूही बब्बर ने भी शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने अपने पति अनूप सोनी से जुड़े दिलचस्प खुलासे भी किए, जो उनके शो 'क्राइम पेट्रोल' की होस्टिंग से जुड़े थे।
संवाद में जूही से पूछा गया कि कभी ऐसा हुआ है कि इंस्टाग्राम चला रही हों और क्राइम पेट्रोल की कोई रील सामने आ गई हो। पति देव (अनूप सोनी) सामने आ गए हों।
इस पर जूही बब्बर ने हंसते हुए कहा, 'जी, बिल्कुल। अनूप सोनी जी दिखाई देते हैं तो बहुत अच्छा लगता है।
हालांकि, एक चीज बताऊं 10 साल उन्होंने क्राइम पेट्रोल किया और बंदे ने मुस्कुराना बंद कर दिया।
10 साल 'क्राइम पेट्रोल' किया तो अनूप संजीदा हो गए थे। मैंने कहा- बस करो।
मैं बता दूं कि पांच साल अनूप जी ने क्राइम पेट्रोल नहीं किया, क्योंकि वह कुछ और कर रहे थे।
जूही ने आगे बताया कि अब अनूप सोनी इस महीने से वापस क्राइम पेट्रोल की एंकरिंग करने वाले हैं'।
आमिर खान को बेटी पर है गर्व? जानिए क्या है वजह?