अमर उजाला
Fri, 25 April 2025
अमर उजाला के दो दिवसीय वैचारिक संगम संवाद कार्यक्रम का आगाज 17 अप्रैल को लखनऊ में गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ था
अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में इमरान हाशमी ने फिल्म निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर के साथ शिरकत की थी
इस दौरान इमरान और तेजस ने 'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा साझा किया था
तेजस ने बताया कि उन्होंने कश्मीर में 28 दिन की शूटिंग की और असली ग्राउंड जीरो पर भी गए, जहां मिशन हुआ था
ट्रेनिंग के लिए नकली ग्रेनेड का इस्तेमाल किया जाता है तो फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उसका इस्तेमाल किया जाना था
तेजस ने कहा कि नकली ग्रेनेड में छेद थे तो देखने में अच्छे नहीं लग रहे थे, जो वहां मौजूद ऑफिसर ने दूसरे ग्रेनेड दिए
ऑफिसर ने कहा कि इससे शूटिंग कर लो तो तेजस को लगा कि ये भी नकली ग्रेनेड हैं
जब तेजस को यह पता चला कि ये असली ग्रेनेड है तो वो और इमरान काफी डर गए थे
हालांकि, उन्हें कहा गया कि इससे कुछ नहीं होगा, यहां पूरी सेफ्टी है, इसे इस्तेमाल करने के अलग तरीके है
इमरान असली ग्रेनेड को देखकर डर गए थे और उन्होंने उसे छूने से भी मना कर दिया था, लेकिन किसी तरह सीन शूट हो गया
आज 'ग्राउंड जीरो' रिलीज हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 64 लाख रुपये की कमाई की है।
'केसरी वीर' का नया पोस्टर रिलीज, दमदार लुक में नजर आए सुनील शेट्टी