'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग के दौरान असली ग्रेनेड देखकर क्यों डर गए थे इमरान हाशमी?

अमर उजाला

Fri, 25 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम@therealemraan

अमर उजाला के दो दिवसीय वैचारिक संगम संवाद कार्यक्रम का आगाज 17 अप्रैल को लखनऊ में गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में इमरान हाशमी ने फिल्म निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर के साथ शिरकत की थी

Image Credit : अमर उजाला

इस दौरान इमरान और तेजस ने 'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा साझा किया था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @therealemraan

तेजस ने बताया कि उन्होंने कश्मीर में 28 दिन की शूटिंग की और असली ग्राउंड जीरो पर भी गए, जहां मिशन हुआ था
 

Image Credit : अमर उजाला

ट्रेनिंग के लिए नकली ग्रेनेड का इस्तेमाल किया जाता है तो फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उसका इस्तेमाल किया जाना था
 

Image Credit : अमर उजाला

तेजस ने कहा कि नकली ग्रेनेड में छेद थे तो देखने में अच्छे नहीं लग रहे थे, जो वहां मौजूद ऑफिसर ने दूसरे ग्रेनेड दिए
 

Image Credit : अमर उजाला

ऑफिसर ने कहा कि इससे शूटिंग कर लो तो तेजस को लगा कि ये भी नकली ग्रेनेड हैं
 

Image Credit : अमर उजाला

जब तेजस को यह पता चला कि ये असली ग्रेनेड है तो वो और इमरान काफी डर गए थे
 

Image Credit : अमर उजाला

हालांकि, उन्हें कहा गया कि इससे कुछ नहीं होगा, यहां पूरी सेफ्टी है, इसे इस्तेमाल करने के अलग तरीके है

 

Image Credit : अमर उजाला

इमरान असली ग्रेनेड को देखकर डर गए थे और उन्होंने उसे छूने से भी मना कर दिया था, लेकिन किसी तरह सीन शूट हो गया
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @therealemraan

आज 'ग्राउंड जीरो' रिलीज हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 64 लाख रुपये की कमाई की है। 

Image Credit : पीटीआई

'केसरी वीर' का नया पोस्टर रिलीज, दमदार लुक में नजर आए सुनील शेट्टी

इंस्टाग्राम@suniel.shetty
Read Now