सान्या ने 'दंगल' से दिखाए पैंतरे सान्या मल्होत्रा आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं, एक्ट्रेस का जन्म 25 फरवरी 1992 को दिल्ली में हुआ था सान्या पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की एक्ट्रेस को डांस का बहुत शौक है, उन्होंने कंटेंपरेरी और बैलेट डांस की शिक्षा हासिल की है सान्या ने फिल्मों में आने से पहले डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के लिए ऑडिशन भी दिया था, लेकिन टॉप 100 में ही रह गईं इसके बाद सान्या दिल्ली से मुंबई चली गई और वहां उन्होंने टीवी में कैमरापर्सन की असिस्टेंट के तौर पर काम किया सान्या ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म दंगल से की थी, इस फिल्म में एक्ट्रेस ने सपोर्टिंग रोल अदा किया था सान्या ने बधाई हो, सीक्रेट सुपरस्टार, पटाखा, शकुंतला देवी, लूडो आदि फिल्मों में काम किया इन दिनों सान्या फिल्म कटहल, जवान और सैम बहादुर फिल्मों में काम कर रही हैं सान्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती हैं Sanya Malhotra