पिता के रूप में कैसे हैं शाहरुख खान?

अमर उजाला

Sun, 2 November 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

शाहरुख खान का आज 02 नवंबर को जन्मदिन है, एक्टर के रूप में उनका कोई तोड़ नहीं, इसके साथ ही वह कंपलीट फैमिली मैन हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

फिल्मों से अलग पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चों-आर्यन, सुहाना और अबराम के बीच उनकी पूरी दुनिया बसती है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम
शाहरुख कहते हैं कि, 'बच्चों के साथ मैं जेंटल हो गया हूं'
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

उन्हें अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है, वे बच्चों के साथ खेलते हैं, फिल्में देखते हैं, डिनर करते हैं और घूमने निकलते है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम
अब जब शाहरुख खान के बच्चे भी खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने निकल पड़े हैं तो बादशाह हरदम उनके साथ हैं
 
Image Credit : सोशल मीडिया
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से आर्यन खान ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया है
 
Image Credit : इंस्टाग्राम @___aryan___

बेटे की डेब्यू सीरीज की रिलीज से पहले आयोजित भव्य इवेंट में शाहरुख ने अपने फैंस से हाथ जोड़कर बेटे के लिए भी प्यार और दुआएं मांगी 
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

इससे पहले ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम आने पर शाहरुख खान उनकी हिम्मत बने रहे, साथ ही यह भी सिखाया कि मुश्किल वक्त में शांत रहकर भी जीता जा सकता है
 

Image Credit : सोशल मीडिया
बता दें कि ड्रग्स केस में एनसीबी की विशेष जांच टीम (SIT) को जांच के दौरान आर्यन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला और उन्हें बरी किया गया
 
Image Credit : इंस्टाग्राम @___aryan___
'मुफासा द लॉयन किंग' में शाहरुख खान ने अपने दोनों बेटों-आर्यन और अबराम के साथ मिलकर अहम किरदारों को आवाज दी
 
Image Credit : सोशल मीडिया

शाहरुख खान अब 'किंग' में नजर आएंगे, जिसके जरिए उनकी बेटी सुहाना भी बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं
 

Image Credit : सोशल मीडिया

‘नागजिला’ की शूटिंग शुरू, कार्तिक आर्यन ने बता दी रिलीज डेट

इंस्टाग्राम@kartikaaryan
Read Now