इन सितारों पर लगा है फैशन और स्टाइल कॉपी करने का इल्जाम!
अमर उजाला
Mon, 18 December 2023
Image Credit : सोशल मीडिया
इन दिनों शनाया कपूर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है
Image Credit : सोशल मीडिया
दरअसल, हाल ही में शनाया कपूर ने पीली साड़ी में एक फोटोशूट कराया है, इसे लेकर उन पर कथित आरोप है कि उन्होंने अपना ये लुक रानी चटर्जी से कॉपी किया है
Image Credit : सोशल मीडिया
बता दें कि बीते दिनों रानी चटर्जी ने भी पीली साड़ी में सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थीं
Image Credit : सोशल मीडिया
शानाया से पहले और भी एक्ट्रेस पर फैशन के मामले में कॉपी करने के आरोप लगे हैं, इस लिस्ट में दीपिका भी हैं, जिन पर करीना और कटरीना का आउटफिट कॉपी करने का आरोप लगा था
Image Credit : सोशल मीडिया
जान्हवी कपूर पर भी लुक्स की कॉपी के आरोप लगते रहे हैं, कहा जाता है कि वे अमेरिकी रियलिटी शो स्टार 'किम कार्दशियन' के लुक्स को कॉपी करती हैं, इसके अलावा वे उर्वशी रौतेला का लुक भी कॉपी कर चुकी हैं
Image Credit : सोशल मीडिया
आलिया भट्ट का भी नाम इस लिस्ट में है, रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के सफेद ड्रेस को कॉपी किया था