छूटा साथ, तारीखें रह गईं याद, सिद्धार्थ बिन कैसा है शहनाज का हाल?

अमर उजाला

Thu, 12 December 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज 12 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम
महबूब के जन्मदिन के मौके पर शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

शहनाज गिल और सिद्धार्थ का प्यार किसी से छिपा नहीं, अभिनेता के निधन के बाद वे बुरी तरह टूट गईं, बता दें कि 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के चलते सिद्धार्थ का निधन हो गया
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

आज भी सिड की हर याद उनके बेहद करीब है, फिर आज तो मौका जन्मदिन का है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

शहनाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट तो साझा किया है, लेकिन वह कुछ लिख नहीं पाईं, सिर्फ तारीख का जिक्र कर पाई हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने पोस्ट साझा किया है, इस पर तारीख लिखा है, '12.12' यानी 12 तारीख और 12वां महीना, इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिड के बिना शहनाज का हाल कैसा है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

ब्लैक सूट में खूब जमे टाइगर श्रॉफ

इंस्टाग्राम @tigerjackieshroff
Read Now