अमर उजाला
Mon, 17 November 2025
शहनाज गिल ने आज इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है
शहनाज विंटर लुक में नजर आ रही हैं
शहनाज ने व्हाइट कैप के साथ व्हाइट स्वेटर कैरी किया है
हल्की सर्दी में शहनाज साइकिल राइड का मजा लेती नजर आ रही हैं
शहनाज का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
इस लुक के साथ शहनाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्यूट फिट... रेनी ट्रीप....'
इन दिनों शहनाज फिल्म 'इक कुड़ी' में नजर आ रही हैं
फिल्म ‘इक कुड़ी’ 31 अक्तूबर को रिलीज हुई थी
थाई स्लिट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने दिए सिजलिंग पोज