'झलक दिखला जा' से छाईं शिबानी दांडेकर एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर आज यानी 27 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं शिबानी का जन्म 27 अगस्त 1980 को पुणे में हुआ, लेकिन उनका बचपन ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में बीता साल 2011 में शिबानी न्यूयॉर्क में बस गईं, वहां उन्होंने अमेरिकी टीवी के लिए काम करना शुरू किया अमेरिका में शिबानी ने 'नमस्ते इंडिया', 'एशियन वरायटी शो' और 'वी देसी' जैसे शोज का हिस्सा बनीं शिबानी ने भारतीय टीवी की दुनिया में 2012 में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' से एंट्री मारी एक्ट्रेस ने साल 2022 में फरहान अख्तर से शादी रचाई ....................