इस सुपरस्टार ने पहले ही कर दी थी अपनी मौत की भविष्यवाणी संजीव कुमार हिंदी सिनेमा को कई सपरहिट फिल्में दी थी उन्होंने फिल्मों में अपनी उम्र से कई बड़े किरदार भी निभाए थे अभिनेता ने 47 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था उन्होंने अपनी मौत से पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि वे 50 साल से ज्यादा नहीं जिंदा रहेंगे संजीव कुमार ने कहा था, 'मैं बूढ़ा नहीं होऊंगा, अपने परिवार के बाकी मर्दों की तरह मैं 50 से अधिक नहीं जी पाऊंगा' इसलिए, 'मैंने अपनी फिल्मों में ही बुढ़ापे तक का भी अनुभव कर लिया है' ....