श्रिया के लिए 'दादी' ने लगाई पैपराजी को डांट, वीडियो वायरल श्रिया सरन हाल ही में दो और दो प्यार की स्क्रीनिंग में नजर आईं इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया दरअसल, स्क्रीनिंग के दौरान उनकी महिला प्रशंंसक पैपराजी के डांटती हुई नजर आईं वीडियो में महिला कहती नजर आ रही हैं, "बस करो बच्ची कितनी देर से गर्मी में खड़ी है.." महिला की बात सुनकर श्रिया अपनी हंसी नहीं रोक सकीं इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एंटरटेनमेंट डेस्क