एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी और इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की। हालांकि उनकी दूसरी शादी भी नाकाम रही
Image Credit : Instagram
दीपशिखा नागपाल
टीवी से बॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली दीपशिखा नागपाल की दूसरी शादी केशव अरोड़ा के साथ हुई लेकिन यह रिश्ता भी टूट गया
Image Credit : social media
अर्चना पूरन सिंह
1992 में अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने एक्टर परमीत सेठी से शादी की, हालांकि परमीत से मिलने से पहले अर्चना का तलाक हो चुका था
Image Credit : insta
चारू असोपा
अभिनेत्री चारू असोपा की पहली शादी 18 साल की उम्र में हुई थी, उन्होंने सुष्मिता सेन के भाई राजीव के साथ दूसरी शादी की है, लेकिन यह भी टूटने की कगार पर है
Image Credit : social media
काम्या पंजाबी
अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने शलभ डांग से शादी की है, इससे पहले उनका दस साल लंबा रिश्ता टूट चुका था
Image Credit : social media
चाहत खन्ना
साल 2006 में चाहत खन्ना की शादी भरत नरसिंहानी के साथ हुई थी, वहीं उन्होंने 2013 में फरहान मिर्जा के साथ शादी की लेकिन उनकी यह शादी भी नहीं चल पाई
Image Credit : social media
गौतमी कपूर
अभिनेत्री गौतमी की पहली शादी मधु श्रॉफ से हुई थी, इसके बाद उन्होंने को स्टार राम कपूर को अपना जीवन साथी चुना
Image Credit : social media
स्नेहा वाघ
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ की पहली शादी घरेलू हिंसा के कारण टूट गई थी, वहीं उनकी दूसरी शादी इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी हुई लेकिन वह शादी भी मात्र 8 महीने में ही टूट गई