'रेस 4' में सैफ अली खान को टक्कर देगा ये चर्चित अभिनेता? 'रेस' फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त 'रेस 4' को लेकर अटकलें जोरों पर हैं रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में भी नजर आएंगे इसी बीच हर किसी के मन में यह सवाल है कि फिल्म में दूसरा अभिनेता कौन होगा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'रेस 4' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को अप्रोच किया गया है जानकारी तो यह भी है सिद्धार्थ मल्होत्रा भी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं हालांकि, अब तक न तो मेकर्स और न ही अभिनेता की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है सीटिए