म्यूजिक में एआई के इस्तेमाल पर भड़के अभिजीत, इस संगीतकार पर लगाया बड़ा आरोप संगीत की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का दखल लगातार बढ़ रहा है। कई कलाकार इसे संगीत की आत्मा के लिए खतरा मानते हैं। मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने इस तकनीकी बदलाव पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने म्यूजिशियंस की घटती भूमिका को लेकर चिंता जताई है। अभिजीत का कहना है कि एआई और डिजिटल म्यूज़िक ने असली म्यूजिशियंस की जगह ले ली है। इस बदलाव के लिए उन्होंने ए आर रहमान को जिम्मेदार ठहराया। अभिजीत ने आरोप लगाया कि रहमान ने फिल्मों में लाइव इंस्ट्रूमेंट्स की जगह लैपटॉप से म्यूजिक बनाना शुरू किया, जिससे हजारों म्यूजिशियंस बेरोजगार हो गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब म्यूजिशियंस को स्टूडियोज में बुलाया ही नहीं जाता। सब कुछ मशीनों और सॉफ्टवेयर से हो रहा है। एआई को लेकर उन्होंने कहा, "इसे आर्टिफिशियल कहो, इंटेलिजेंट नहीं।" वे आज भी अपने स्टेज शोज़ में 20 म्यूजिशियंस के साथ परफॉर्म करते हैं। एंटर