बहन जान्हवी की 'उलझ' के टीजर की अर्जुन ने की जमकर तारीफ जान्हवी कपूर की दमदार भूमिका वाली 'उलझ' का टीजर रिलीज हो गया है दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है जान्हवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने 'उलझ' के लिए बहन को बधाई दी है उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी साझा कर 'उलझ' का टीजर जारी किया है अर्जुन ने टीजर साझा कर लिखा, 'टीजर ही इतना दिलचस्प है तो फिल्म...' टीजर में जान्हवी कपूर का दमदार रोल नजर आ रहा है ...