पहले करवा चौथ पर बला की खूबसूरत लगीं सोनाक्षी, पति जहीर के लिए रखा व्रत आज पूरा देश में करवा चौथ की धूम है सुहागिन स्त्रियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है इसी में एक नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का भी है सोनाक्षी ने पति जहीर इकबाल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है लाल साड़ी में सोनाक्षी सिन्हा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'आपकी लांबी उमर के लिए प्रार्थना, आज और हर रोज हैप्पी करवा चौथ मिस्टर हसबैंड जहीर इकबाल' सीटिए