आरजे से नैचुरल स्टार कैसे बने नानी? नवीन बाबू घंटा को नानी के नाम से जानते हैं, तेलुगू सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं अभिनेता होने के साथ-साथ नानी प्रॉड्यूसर भी हैं टॉलीवुड में नानी को नैचुरल स्टार के नाम से जाना जाता है नानी ने साल 2008 में तेलुगू फिल्म 'अष्टा चम्मा' से डेब्यू किया था नानी ने तेलुगू रिएलिटी शो बिग बॉस भी होस्ट किया जर्सी फिल्म में नानी के अभिनय की बहुत तारीफ की गई, फिल्म क्रिटिक्स ने नानी के अभिनय को सराहा और इसे दशक के 100 शानदार एक्ट में शामिल किया 2009 में रिलीज हुई फिल्म राइड नानी के करियर की सफल फिल्मों में से एक है, इस एक्शन रोमांस फिल्म में नानी का अभिनय लाजवाब था मनोरंजन