राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ की नई कहानी हुई वायरल

अमर उजाला

Thu, 20 November 2025

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

हाल ही एसएस राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर एक ग्रैंड इवेंट किया।  

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

फिल्म ‘वाराणसी’ के इवेंट में फिल्म की कहानी की झलक मिली। लेकिन पूरी तरह से कहानी क्या है? इसका पता नहीं चला। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

अब सोशल मीडिया पर एक स्टोरी वायरल है, जिसे ‘वाराणसी’ फिल्म का बताया जा रहा है। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

वायरल स्टोरी के अनुसार राजामौली की फिल्म की कहानी में जब एक एस्टेराॅयड भारत के वाराणसी शहर पर टकराता है तो अलग-अलग घटनाएं घटती हैं। दुनिया को बर्बाद होने से बचाने के लिए एक रक्षक आता है।  

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

वायरल स्टोरी में आगे लिखा था, ‘यह रक्षक अलग-अलग जगहों पर जाएगा, कई परेशानियों का सामना करेगा। साथ ही टाइम ट्रैवल भी करेगा।'  

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

जबकि वायरल कहानी से अलग आईएमडीबी पर दूसरी स्टोरी मौजूद है। जिसमें एक शिव भक्त है, उसे एक रहस्मयी मिशन पर भेजा जाता है। वह कुछ बुरे लोगों को रोकना चाहता है, जो कि दुनिया पर कब्जा करना चाहते हैं। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

बताते चलें कि दोनों ही कहानियों को लेकर फिल्म ‘वाराणसी’ के मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में इन स्टोरी को ऑफिशियल नहीं माना जा सकता है। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ दो साल बाद यानी 2027 में रिलीज होगी। 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

छठे दिन घटी 'दे दे प्यार दे 2' की कमाई, जानें टोटल कलेक्शन

यूट्यूब
Read Now