ज्योतिष शास्त्र में रखते हैं विश्वास, बदली नाम की स्पेलिंग आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में ज्योतिष शास्त्र में विश्वास कर अपने नाम की स्पेलिंग बदल दी है रानी मुखर्जी पहले अपने सरनेम मुखर्जी में H लगाया करती थीं, लेकिन अब वह बिना H के ही अपना नाम लिखती हैं, अभिनेत्री अपना सरनेम Mukerjee लिखती हैं सुनील शेट्टी ने भी अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है, अभिनेता पहले अपना नाम Sunil लिखते थे, लेकिन अब Suniel लिखते हैं आयुष्मान खुराना पहले Ayushman Khaurana लिखते थे, लेकिन अब वे Ayushmann Khurrana लिखते हैं अजय देवगन ने अपने सरनेम में बदलाव किया है, अभिनेता Devgan लिखते थे, लेकिन अब Devgn लिखते हैं जैकलीन फर्नांडिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं, अभिनेत्री पहले Jacqueline लिखती थीं, लेकिन अब वे Jacqueliene लिखती हैं ---ghjv