'दूसरे शोमैन' सुभाष घई ने इंडस्ट्री को दिए नायाब हीरे 24 जनवरी, 1945 को नागपुर में जन्मे सुभाष घई का आज जन्मदिन है सुभाष घई को इंडस्ट्री में एंट्री लेने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे, लेकिन सुभाष ने हार नहीं मानी सुभाष घई को फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिलते थे, लेकिन उनकी किस्मत में अभिनय नहीं निर्देशन लिखा था सुभाष घई ने साल 1979 में आई फिल्म 'कालीचरण' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था सुभाष घई ने इंडस्ट्री को जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्री, मनीषा कोइराला, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे दिए हैं अपने शानदार काम के कारण सुभाष घई ने 'दूसरे शोमैन' की उपाधि हासिल की थी सीटिए