संजय दत्त की इस हरकत पर डायरेक्टर ने जड़ दिया था थप्पड़! संजय दत्त ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं सफल फिल्मों के साथ-साथ विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है फिल्म 'विधाता' के सेट पर सुभाष घई ने संजय दत्त को जोरदार थप्पड़ मार दिया था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'विधाता' की शूटिंग के दौरान वह नशे में सेट पर पहुंच गए थे और पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ बदतमीजी करने लगे थे जिससे पद्मिनी काफी डर गई थीं और वह सेट से जाने लग थीं, सुभाष घई ने उन्हें समझाकर रोक लिया था लेकिन संजय दत्त अभिनेत्री को देखकर वापस वही हरकत करने लगे, जिससे सुभाष घई को गुस्सा आ गया और उन्होंने अभनेता को थप्पड़ जड़ दिया था .....