अमर उजाला
Fri, 18 April 2025
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को सिनेमाघरों में आज नौवां दिन है। जानिए इस फिल्म ने आज कितनी कमाई की और इसका कुल कलेक्शन क्या रहा।
जब फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई तो इसने 9.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपना खाता खोला। लेकिन कुछ ही दिनों में इसकी कमाई में भारी गिरावट आई।
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘जाट’ ने 9वें दिन 3.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने अब तक 65.17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
अभी तक भी सनी देओल की फिल्म अपना बजट तक वसूल नहीं कर पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसका बजट 100 करोड़ रुपये बताया गया है।
आज तो फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ से था। अक्षय की फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा-खास क्रेज देखा गया। ‘केसरी 2’ ने 7.1 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है।
फिल्म ‘जाट’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल के अलावा रेजिना कसांड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, संयमी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे सितारे नजर आए हैं।
फिल्म ‘जाट’ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी हैं। दर्शकों को इस बार सनी देओल का एक्शन कुछ जमा नहीं, इसलिए फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में नाकामयाब रही।
अथिया ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी बेटियों के रखे अनोखे नाम