'केसरी 2' पर सोमवार को भी झमाझम बरसे नोट, 'जाट' ने की सिर्फ इतनी कमाई

अमर उजाला

Mon, 28 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम
सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार, आर. माधवन व अनन्या पांडे की 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर लगी हैं
Image Credit : एक्स (ट्विटर)

'केसरी चैप्टर 2' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है

Image Credit : इंस्टाग्राम

मगर, 'जाट' की कमाई अब सुस्त हो चली है और हालत देखकर लग रहा है कि 100 करोड़ी क्लब तक पहुंचने का लक्ष्य काफी मुश्किल हो गया है

Image Credit : यूट्यूब
'जाट' ने कल रविवार को 18वें दिन दो करोड़ रुपये कमाए थे
Image Credit : यूट्यूब
वहीं, आज सोमवार को 19वें दिन इस फिल्म का कारोबार सिर्फ 65 लाख रुपये तक ही पहुंचा है
Image Credit : यूट्यूब

'जाट' का टोटल नेट कलेक्शन  85.65 करोड़ रुपये हो गया है
 

Image Credit : यूट्यूब

केसरी चैप्टर 2 ने कल रविवार को 10वें दिन 8.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था

Image Credit : इंस्टाग्राम-@dharmamovies
आज सोमवार को इस फिल्म ने तीन करोड़ रुपये का कारोबार किया है
Image Credit : इंस्टाग्राम
कैसरी चैप्टर 2 का टोटल कलेक्शन 68.40 करोड़ रुपये हो गया है
Image Credit : इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ करीना ने दिए पोज, हुईं ट्रोल

x
Read Now