धर्मेंद्र ने सनी संग नहीं देखी 'गदर 2', भावुक हुए तारा सिंह सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है 22 वर्ष बाद बने 'गदर' के सीक्वल को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है, और यह 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है फिल्म की अपार सफलता से खुश स्टारकास्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, और जनता का आभार व्यक्त किया 'गदर 2' की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर दोनों ने शिरकत की थी वहीं, फिल्म को देखने के बाद पिता के रिएक्शन को साझा करते हुए सनी ने कहा, 'हम दोनों अलग बैठे थे' सनी ने जोड़ा, 'पापा ज्यादा कुछ कहते नहीं, बस हंस देंगे और एक झप्पी डाल देंगे' सीटिए