अमर उजाला
Sun, 14 September 2025
इन दिनों वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ चर्चा में है।
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी, लेकिन इसके ट्रेलर को देखने का इंतजार खत्म होने वाला है।
फिल्म की स्टार कास्ट ने इसके ट्रेलर की तारीख और समय फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
वरुण धवन ने अपनी पोस्ट में जान्हवी और बाकी स्टार कास्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्यार, हंसी, जलन और बहुत सारे एंटरटेनमेंट के साथ ट्रेलर कल (15 सितंबर)1 बजे रिलीज होगा।’
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जान्हवी, वरुण के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
यह एक कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्म होने वाली है। हाल ही में फिल्म के कुछ गाने रिलीज हुए हैं।
इस फिल्म को शशांक खेतान ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है।
अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के सिजलिंग लुक पर फिदा फैंस