बॉयफ्रेंड अर्सलान की मां के जन्मदिन पर सुजैन ने साझा की खूबसूरत रील ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान काफी समय से अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं 2 अक्तूबर को अर्सलान गोनी की मां का जन्मदिन है इस खास अवसर पर सुजैन ने बॉयफ्रेंड की मां के नाम दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है साझा की गई रील में अर्सलान और उनके परिवार के सदस्यों के साथ सुजैन खान की तस्वीरें हैं सुजैन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इस ग्रह पर सबसे प्यारी इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं' उन्होंने आगे लिखा, 'अल्लाह आपके दिल को हमेशा खुशी और हंसी से भर दें, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं' सीटिए