किसके साथ ''लुका छुपी' खेलती दिखीं तापसी? साझा की तस्वीरें तापसी पन्नू ने हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह 2025 की धूप का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "2025 की धूप से लुका छुपी खेलते हुए..।" वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल तापसी को दो फिल्मों में देखा गया था। फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में उनकी अदाकारी को फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ की थी। इसके बाद वह 'खेल खेल में' नाम की फिल्म में दिखी थीं। तापसी जल्द ही 'वो लड़की है कहां' नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। ENT