तमन्ना ने साझा किया 'महाकुंभ' का अनुभव, कही ये खास बात तमन्ना भाटिया ने हाल ही में अपनी फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर महाकुंभ में लॉन्च किया था। अब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर महाकुंभ का अनुभव साझा किया है। वीडियो के साथ तमन्ना ने कैप्शन में लिखा कि वह पवित्र संगम पर खड़े होकर, लाखों भक्तों के बीच, दिव्यता और सामूहिक ऊर्जा का अनुभव कर रही थीं। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ हमें याद दिलाता है कि हम सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। तमन्ना ने कहा कि 'ओडेला 2' फिल्म का टीजर पवित्र स्नान के दौरान लॉन्च करना बेहद खास अनुभव था। इस दौरान वह दिव्य ऊर्जा के बीच खुद को एक नए रूप में महसूस कर रही थीं। एंटर