ऐसे कई टीवी स्टार्स हैं जिनकी पहली शादी कामयाब नहीं रही और उन्हीं आगे बढ़ते हुए दूसरी शादी रचाई और आज खुश हैं
Image Credit : सोशल मीडिया
आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दो बार शादी कीं
Image Credit : सोशल मीडिया
बिग बॉस 16 में नजर आए शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने दूसरी शादी की दलजीत ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की, जो तलाकशुदा हैं
Image Credit : सोशल मीडिया
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी दो बार शादी की है, श्वेता ने पहले राजा चौधरी से शादी की और फिर श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, हालांकि उनकी दोनों शादियां ज्यादा लंबी नहीं चल सकीं
Image Credit : Instagram
एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम भी दो शादियां कहने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल होता है, चाहत खन्ना ने पहली शादी भारत नरसिंघानी से की थी, इसके बाद चाहत ने फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की। हालांकि, दूसरे पति से भी चाहत का तलाक हो गया
Image Credit : सोशल मीडिया
लोगों को हंसाने वाली अर्चना पूरन सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, अर्चना की पहली शादी कामयाब नहीं रही, इसके बाद अर्चना ने तलाक लेकर परमीत सेठी से दूसरी शादी की
Image Credit : अर्चना पूरन
एक्ट्रेस गौतमी कपूर भी उन हसीनाओं में शामिल हैं जिन्होंने दो शादियां की, उन्होंने पहली शादी मधुर श्रॉफ नाम के फोटोग्राफर से की थी, दूसरी शादी राम कपूर से की
Image Credit : सोशल मीडिया
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ भी इस लिस्ट में हैं, उन्होंने पहली शादी अविष्कार दर्वहेकर से की, इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की और ये भी महज आठ महीनों में ही टूट गई